नौकरी की जरुरत किसको नहीं होती, सबको अपने भविष्य की की चिंता हैं, ऐसे में हमारी चिंताएं और बढ़ जाती हैं जब इस तरह की महामारी (Covid-19) हमारे सामने आ जाती है |
इन समस्याओ से बचने के लिए हमें कोई न कोई रास्ता चुनना होगा |
कहने का मतलब यह है हमारे पास दूसरा विकल्प भी होना चाहिए |
यदि हम दुसरे विकल्प की तैयारी करते हैं या हमने पहले से ही की हुई है , तो हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं |
और बेरोजगारी की समस्या से भी हमको जूझना नहीं पड़ेगा |
Career सुरु करने के लिए Stock Market एक अच्छा विकल्प हो सकता है, सुरुवात कैसे करें ? आईये इसको समझते है |
Stock Market को समझें
इसको समझना इतना मुस्किल भी नहीं है जितना की हम समझते है |
यह बहुत ही आसन है, बिलकुल इस तरह है जिस तरह से एक सब्जी या इस्पात की दूकान चलाई जाती है |
यानि सस्ते में समान खरीदो या रख लो और बाद में जैसे ही दाम महंगे हो जाते है बेच दो |
है ना बिलकुल आसान, ठीक इसी प्रकार एक stock market चलती है |
क्या stock market को समझने के लिए कोर्स की आवश्यकता है ?
Stock Market Course की आवश्यकता
यह हमने आपको भली भांति भाग-1 (Stock Market Course) में बताया है |
यदि आप stock market को भली भांति समझना चाहते है तो आप कोर्स भी कर सकते हो |
Stock Market Course हमारी तरफ से बिल्कुल FREE है | यह कोर्स आपको और ज्यादा परिपक्क बनती है |
Stock Market की सुरुआत कैसे करें?
सुरुवात करना बिकुल उसी तरह से है, जिस तरह हमें दूकान खोलने के लिए दूकान की दर की आवश्यकता होती है |
ताकि हम आपने सामन को आसानी से बेच और खरीद सकें |
ठीक उसी प्रकार stock market की सुरुआत करने के लिए हमें Demat Account(Zerodha) की आवश्यकता होती है,
जिससे हम शेयर खरीद और बेच सकते हैं |
यह बहुत आसानी से Computer या Mobile पर भी हो सकता है |
Online Demat Account कैसे खोला जाता है यहाँ देखें- Live Video.
क्या stock market से regular income हो सकती है? यकीन करने के लिए आईये हम आपको कुछ उदाहरण देते है |
Stock Market Regular Income
अमेरिका में 65% लोग स्टोक मार्केट से regular income करके गुजारा करते हैं| यहाँ के लोग किसी नौकरी पर निर्भर नहीं रहते हैं |
अमेरिका के इन आंकड़ो से आप समझ सकते है, अमेरिका में stock market एक मुख्य income का श्रोत है |
ठीक इसके वपरीत, भारत में स्टोक मार्केट में निवेशको की संख्या 15% से भी कम है इससे हमें साफ पता चलता है, भारत के लोगों में stock market की जानकारी बिलकुल भी नहीं है |
इसी वजह से भारत के 85% लोग जॉब पर ही निर्भर रहते हैं |
कितने capital(पूंजी) से करें सुरुआत
स्टोक मार्केट की सुरुआत करने के लिए बड़े capital (पूंजी) की आवश्यकता नहीं होती है | कम से कम ₹5000 से कोई भी ब्यक्ति सुरुवात सकता है |
एक नये निवेशक के लिए कम Capital (पूजी) से stock market की सुरुवात बहुत ही अच्छा फैसला है |
इससे आपको नुक्सान भी ज्यादा नहीं होगा और धीरे-धीरे आपका अनुभव भी बढता चला जायेगा | इसीलिए आप stock market को career के रूप में चुन सकते हैं |
Stock Market से Regular Income कैसे किया जाता है भाग-2 देखें
ETF में निवेश कैसे किया जाता है यहाँ देखें
bhaiya english me post karte to achchha hota
🙏
Good information sir
🙏
dost google drive me jo excel sheet aapne bnayi h usme date 20 min delay show ho rha h…
toh saari value baar baar change krni pdegi